महावितरण संचालक पद संजय ताकसांडे की पर नियुक्ति

मुंंबई/प्रतिनिधि दि.२० – महावितरण कंपनी के संचालक (संचालन) के रुप में संजय ताकसांडे ने शुक्रवार 19 मार्च को कार्यभार स्वीकारा. उनकी यह नियुक्ति सीधे भर्ती प्रक्रिया व्दारा हुई है. वे इससे पूर्व महापारेषण कंपनी के संचालक (संचालन) के रुप में कार्यरत थे.
बिजली क्षेत्र के महत्वपूर्ण पद पर करीबन 31 वर्ष का अनुभव वाले संजय ताकसांडे सन 2003 में फिलहाल के महावितरण व तत्कालीन महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल में कार्यकारी अभियंता के रुप में मुंबई मुख्यालय में नियुक्त हुए. पश्चात वे अधीक्षक अभियंता पद पर वसई, बुलढाणा व मुख्य अभियंता के रुप में अमरावती परिमंडल, अकोला में कार्यरत रहे. अक्तूबर 2015 में सीधे भर्ती प्रक्रिया से ताकसांडे की मुंबई मुख्यालय में कार्यकारी संचालक (वितरण) पद पर नियुक्ति हुई व वितरण, भारव्यवस्थापन, सामग्री व्यवस्थापन एवं वितरण फ्रेंचाइझी विभाग सहित पश्चिम महाराष्ट्र के साथ ही विदर्भ विभाग का नियंत्रण ही उनके पास था.