अमरावतीमहाराष्ट्र

जीतू ठाकुर ने की सीएम फडणवीस से चर्चा

अमरावती– नागपुर महापालिका और लक्षवेध संस्था नरेन्द्र नगर द्बारा आयोजित मुख्यमंत्री चषक कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मंच पर पूर्व विधायक गिरीश जोशी, पूर्व महापौर संदीप जोशी, विधायक प्रवीण दटके के संग भारतीय कबडडी फेडरेशन के महासचिव जीतेन्द्र उर्फ जीतू ठाकुर भी न केवल उपस्थित थे. अपितु ठाकुर ने सीएम फडणवीस से खेल और खिलाडियों संबंधी महत्वपूर्ण चर्चा भी की. उसी अवसर की यह चित्रमय झलकियां. कार्यक्रम में आयोजक धनंजय वाडेकर, सचिन सूर्यवंशी, वेदांत पवनीकर आदि भी मौजूद रहे.

Back to top button