अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ओबीसी जाती का केंद्रीय सूची में समावेश किए जाने को दी मंजूरी

मुंबई/दि.10- राज्य में अन्य पिछडा वर्गीय कुछ जातीयों को पिछडा वर्ग की केंद्रीय सूची में समावेश किए जाने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर ने मंजूरी दी हैं. इस संदर्भ में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग से शिफारिश की थी. राज्य सूची में क्रमांक 220 अंतर्गत बडगुजर, सूर्यवंशी गुजर, लेवे गुजर, रेवे गुजर व रेवा गुजर इन जातियों को केंद्रीय सूची में नये सिरे से समावेश किए जाने मंजूरी दे दी गई हैं. वहीं राज्य सूची क्रमांक 216 अंतर्गत पोवार, भोयर और पवार जाती का स्वतंत्र पंजीयन किया गया हैं तथा कापेवार, मुन्नर कापेवार, मुन्नर कापू, तेलंगा, तेलंगी, पेंटारेडी, बुकेकरी, बेलदार जाती की उपजातियों को राज्य सूची क्रमांक 189 में समावेश किया गया हैं. जातियों के साथ राज्य सूची क्रमांक 262 अंतर्गत लोध, लोधा व लोधी और क्रमांक 263 में शामिल डांगरी जाति का भी केंद्र सूची में समावेश किए जाने आयोग व्दारा मान्यता प्रदान कर दी गई हैं.

Back to top button