संगाबा अमरावती विवि को 29 महाविद्यालयों के लिए इरादा पत्र की मंजूरी
* राज्य में 264 नये महाविद्यालय शुरु करने को दी गई मान्यता
अमरावती/दि.20– नये शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से राज्य की 264 संस्थाओं को नये महाविद्यालय शुरु करने हेतु इरादा पत्र देने का निर्णय राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है. जिसे लेकर सरकारी निर्णय भी जारी किया गया है. इसके तहत संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कार्यक्षेत्र अंतर्गत 29 नये महाविद्यालय शुरु करने को मान्यता प्रदान की गई है.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की नीति के अनुसार कायम विना अनुदानित तत्वों पर महाविद्यालय शुरु करने हेतु इरादा पत्र मंजूर किया गया है. यह इरादा पत्र 31 जनवरी 2025 तक वैध रहेगा. इरादा पत्र मिलने के बाद संबंधित संस्था के लिए राज्य सरकार के नियमों व शर्तों की पूर्तता करना अनिवार्य एवं बंधनकारक रहेगा. जिसकी रिपोर्ट अंतिम मान्यता के लिए दस्तावेजों सहित विद्यापीठ को प्रस्तूत करना अनिवार्य रहेगा. नये महाविद्यालयों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, लेखा व वित्त, सूचना तंत्रज्ञान, जैव तंत्रज्ञान एवं संगणक शास्त्र जैसे पाठ्यक्रम शुरु करने की अनुमति प्रदान की गई है.
* विद्यापीठ निहाय महाविद्यालयों की मंजूरी
मुंबई के एसएनडीटी विद्यापीठ को बुलढाणा छत्रपति संभाजी नगर, गोंदिया, जालना व परभणी जिलों में सर्वाधिक 82 महाविद्यालय शुरु करने की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ को 59, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ को 29, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठा विद्यापीठ को 20, कवियित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ को 16, मुंबई विद्यापीठ को 14, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ को 13, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ को 11, कोल्हापुर के शिवाजी विद्यापीठ को 10, पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विद्यापीठ को 5 तथा गोंडवाणा विद्यापीठ को 5 इस तरह से राज्य में कुल 264 नये महाविद्यालय शुरु करने की आगामी शैक्षणिक क्षेत्र से अनुमति प्रदान की जाएगी.