महाराष्ट्र

विदर्भ और मराठवाडा विकास मंडल के पुनर्गठन को मंजूरी

राज्य मंत्रिमंडल का फैसला

मुंबई./दि.30 – बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विदर्भ विकास मंडल, मराठवाडा विकास मंडल और महाराष्ट्र विकास मंडल को पुनर्गठित करने का फैसला लिया गया. राज्य के तीनों वैधानिक विकास मंडलों की अवधि 30 अप्रैल 2020 को खत्म हो गई थी. जिसके बाद से कांग्रेस द्बारा लगातार वैधानिक विकास मंडलों की अवधि विस्तार करने की मांग की जा रही थी. लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इसके पक्ष में नहीं थी. लेकिन अब सरकार ने तीनों विकास मंडलों के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है.

* हिंगोली में स्थापित होगा हल्दी अनुसंधान केंद्र
सरकार ने राज्य में हल्दी अनुसंधान व प्रक्रिया लागू करने का फैसला किया है. इसके लिए मंत्रिमंडल ने हिंगोली में बालासाहब ठाकरे हल्दी अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी है. इस परियोजना के लिए सरकार 100 करोड रुपए उपलब्ध कराएंगी. इस बीच मंत्रिमंडल ने अहमदनगर-बीड-परली बैजनाथ इस नये रेल्वे मार्ग परियोजना के संशोधित बजट 4 हजार 805 करोड 17 लाख रुपए को मंजूरी दी है. इस परियोजना के लिए राज्य सरकार अपने हिस्से की 50 प्रतिशत राशि यानि 2 हजार 402 करोड 59 लाख रुपए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएंगी. सरकार ने 8 मार्च 2019 के अधिसूचना के अनुसार वसूले जाने वाले अधिमूल्य की राशि बढने की अवधि को बढा दिया है.

Related Articles

Back to top button