महाराष्ट्र

फसल बीमा योजना के लिए बीड़ मॉडल को मंजूरी दें

केंद्र सरकार से मांग

मुंबई./दि.7– प्रदेश सरकार ने केंद्र से फसल बीमा योजना के लिए बीड़ मॉडल को मंजूरी देने की मांग की है. बुधवार को राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी. मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में भुसे ने कहा कि बीड़ मॉडल लागू होेने के बाद बीमा कंपनियां अधिकतम 20 फीसदी मुनाफा कमा सकती हैं. मैंने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर बीड़ मॉडल को मंजूरी देने की मांग की है
भुसे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने बीड़ मॉडल की तरह अपना एक अलग मॉडल तैयार किया है. केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार के मॉडलको मंजूरी दी है. महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि बीड़ मॉडलको केंद्र सरकार से मंजूरी मिले. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार पिछले डेढ़ वर्ष से प्रयास कर रही है. भुसे ने कहा कि केंद्र सरकार फसल बीमा योजना के लिए दो से तीन मॉडल पर विचार कर रही है. जिसमें राज्यों को अपने मॉडल चुनने का अधिकार होगा. इस बीच भुसे ने कहा कि राज्य सरकार ने खरीफ फसलों की बुवाई के लिए केंद्र सरकार से 52 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button