क्या फिर नजदीक आ रहे हैं ठाकरे बंधु?
राज व उद्धव ठाकरे गुट के बीच चल रही बातचीत
मुंबई/दि.6 – महाराष्ट्र में विगत कुछ दिनों के दौरान बडे पैमाने पर राजनीतिक घटनाक्रम घटित हो रहे है और नये-नये राजनीतिक समीकरण बन रहे है. वहीं अब शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा मनसे प्रमुख राज ठाकरे इन दोनों चचेरे भाईयों को फिर एक बार एकसाथ लाने की हलचले तेज हो गई है. जिसके तहत राज ठाकरे के बेहद नजदीक रहने वाले अभिजित पानसे तथा उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र सांसद संजय राउत के बीच आपसी मुलाकात हुई. इस मुलाकात के तुरंत बाद संजय राउत मातोश्री बंगले पर और अभिजित पानसे शिवतीर्थ पर पहुंचे. जहां पर दोनों ने अपने-अपने नेताओं को अपनी बातचीत के ब्यौरे से अवगत करवाया.
पता चला है कि, खुद मनसे की ओर से उद्धव ठाकरे गुट को आपस में युती करने का प्रस्ताव दिया गया है. ज्ञात रहे कि, दोनों ही गुटों के कार्यकर्ताओं द्बारा विगत लंबे समय से राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे को एकसाथ आने हेतु मनाया जा रहा है. ताकि दोनों ठाकरे बंधुओं के एकसाथ रहने पर महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार की संयुक्त ताकत रहे.