बुलढाणा जिले के सीमा क्षेत्र में हथियारों की तस्करी उजागर
मुख्यमंत्री के दौरे की पूर्वसंध्या पर हुई कार्रवाई
बुलढाणा/दि.19– बुलढाणा जिला व मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में फिर से एक बार अवैध शस्त्र तस्करी की घटना उजागर हुई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुरुवार 19 सितंबर के दौरे की पूर्वसंध्या पर यह कार्रवाई की गई.
आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिले में होनेवाले दिग्गज नेताओं के राजनीतिक दौरे, विविध विपक्ष राजनीतिक दलो की तरफ से किए जानेवाले आंदोलन, उत्सव, त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सावधानी बरती जा रही है. बुलढाणा जिला और मध्य प्रदेश राज्य की सीमा सटकर है. इस सीमावर्ती क्षेत्र में आनेवाले संग्रामपुर और जलगांव जामोद तहसील पर विशेष ध्यान केंद्रित किया हुआ है. इस क्षेत्र के सोनाला, तामगांव और जलगांव जामोद थाना क्षेत्र के गांव से होनेवाली हथियारों की अवैध तस्करी, खरीदी-बिक्री, पास में हथियार रखना आदि के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, बी. बी. महागुनी ने अपराध शाखा को दिए है. इसके लिए दल गठीत किया गया है. इस पृष्ठभूमि पर संग्रामपुर तहसील में आनेवाले तामगांव थाना क्षेत्र के शिवनी करमोडा मार्ग के दयालनगर में एक व्यक्ति से दो देशी बनावटी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस जब्त किए गए. पुलिस दल को मिली जानकारी के आधार पर दयालनगर शिवार में जाल बिछाया गया. मोटर साईकिल से आ रहे युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तब उसके पास से 75 हजार रुपए मूल्य की दो देशी बनावटी पिस्टल, 6 हजार रुपए मूल्य की 6 जिंदा कारतूस और दुपहिया सहित कुल डेढ लाख रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपी का नाम इरफान लतिफ पटेल (20) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.