महाराष्ट्र

आर्णी के भाजपा विधायक ने दी विस गैलरी से कूदने की धमकी

मुंबई/दि.3 – प्रश्नकाल के दौरान मंत्री से संतोषजनक जवाब न मिलने से नाराज आर्णी (यवतमाल) के भाजपा विधायक संदीप धुर्वे विधानसभा की गैलरी से कूदने की धमकी दी. धुर्वे आर्णी नगर परिषद में मानसून पूर्व घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. लेकिन शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, सीधे अधिकारियों पर कार्रवाई संभव नहीं है. इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच चल रही बहस के दौरान नाराज धुर्वे ने कहा कि, सरकार उनके प्रश्न का सही जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने गैलरी से छलांग लगाने की धमकी दी.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते कुछ विधायकों के लिए दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही में शामिल होने की व्यवस्था की गई है. धुर्वे की इस धमकी के बाद नीचे सदन में बैठे भाजपा विधायकों ने उनसे इशारों में ऐसा न करने का आग्रह किया. इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि सभागृह में इस तरह की हरकत ठिक नहीं है. धुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने भी कहा कि, धुर्वे उपर से कूदने की कोशिश कर रहे हैं. आत्महत्या करना अपराध है. उन्होंने सवाल किया कि क्या उपाध्यक्ष इस मामले में कार्रवाई करेंगे. बाद में धुर्वे ने कहा कि, मैं उपर से कूदने नहीं जा रहा था. घोटाले के मामले में कार्रवाई को लेकर बस ध्यान खींचने के लिए आवाज दे रहा था.

Related Articles

Back to top button