महाराष्ट्र

टीकाकरण का नकली प्रमाणपत्र देने वाला गिरफ्तार

मुंबई/दि.2 – कोरोना टीकाकरण का नकली प्रमाणपत्र इसी तरह जांच की नकली रिपोर्ट देने वाले आरोपी को मानखुर्द पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विक्रम तेली (30) ऐसा उसका नाम बताया गया. विक्रम तेली ने अब तक 500 से ज्यादा बोगस प्रमाणपत्र बनाकर देने की बात जांच में उसने कबुल की है. अपराध शाखा कक्ष 4 के सहायक निरीक्षक यशवंत शिंदे ने मानखुर्द में कोरोना जांच की नकली रिपोर्ट व टीके के बोगस प्रमाणपत्र बनाकर दिये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Back to top button