बैंक में चोरी की कोशिश करने वाले नवी मुंबई से गिरफ्तार
अकोला में एसबीआई बैंक की शाखा की काटी थी ग्रिल
मुंबई दि.18 – अकोला के एसबीआई बैंक में चोरी की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रायगढ जिले के खारघर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को जाल बिछाकर पेठपाडा गांव से दबोचा गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सौदागर शेख और शेरशाह शेख है. सौदागर पश्चिम बंगाल के मालदा जबकि शेरशाह झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है.
दोनों आरोपियों ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर अकोला में स्थित डॉक्टर पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में ग्रिल तोडकर चोरी की कोशिश की थी. लेकिन लॉकर मजबूत होने के चलते आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे. आरोपी बैंक में लगा सीसीटीवी और डीवीआर अपने साथ ले गए थे. बीते 25/26 दिसंबर की रात हुई वारदात की जानकारी मिलने के बाद अकोला की एमआईडीसी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु की. परिसर और दूसरे इलाकों में लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपियों की पहचान की. साथ ही उनके खारघर इलाके में आने की जानकारी मिली. इसके बाद नवी मुंबई पुलिस को सूचना दी गई. सीनियर इंस्पेक्टर सुनील शिंदे के मुताबिक आरोपियों को रविवार को चार घंटे तक नजर रखने के बाद दबोचा गया. सौदागर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकडे गए आरोपियों को मामले की छानबीन कर रही अकोला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.