महाराष्ट्रयवतमाल

शराब विक्रेता की मृत्यु के बाद आर्णी में आगजनी

पुलिस पर मारपीट का आरोप, जांच सीआईडी की तरफ

* इन कैमरा किया गया पोस्टमार्टम
यवतमाल /दि.28– आर्णी तहसील के अवैध शराब विक्रेता के घर छापा मारकर पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान शराब विक्रेता के छाती में दर्द शुरु हुआ. उपचार के लिए यवतमाल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. मृतक का नाम अंतरगांव निवासी मांगीलाल रतन जाधव (35) है.
पुलिस की मारपीट के कारण मृत्यु होने का आरोप करते हुए मांगीलाल के रिश्तेदारों ने पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग कर ठिया आंदोलन किया. इस समय आग लगाये जाने से आर्णी में कुछ समयक लिए तनाव निर्माण हो गया था. इस प्रकरण में मांगीलाल जाधव के चचेरे भाई संतोष सोमला जाधव (45) ने आर्णी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस द्वारा धमकाये जाने के कारण मांगीलाल की मृत्यु होने का आरोप किया है. शिकायत के मुताबिक आर्णी पुलिस स्टेशन के जवाब ऋषिकेश इंगले सहित 3 अन्य जवान बुधवार की शाम 6.30 बजे अंतरगांव में मांगीलाल जाधव के यहां छापा मारने के लिए पहुंचे. उसके घर की तलाशी लेने पर कुछ भी बरामद न होने से पुलिस ने उसके खेत में कोठे में तलाशी अभियान चलाया. वहां शराब की खाली बकेट बरामद हुई. पुलिस द्वारा धमकाये जाने पर मांगीलाल ने अपनी छाती में दर्द होने की जानकारी दी. पुलिस ने उसे दोस्त के साथ आर्णी के डॉ. जैन के दवाखाने भेजा. वहां उसका एसीजी निकालने के बाद हालत गंभीर रहने से डॉक्टर ने उसे यवतमाल रेफर किया. वह दोस्त की कार से यवतमाल की तरफ रवाना हुआ. लेकिन आर्णी के पास उसकी वाहन में ही मृत्यु हो गई. चालक अपना वाहन वापस आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर मृत घोषित किया. मांगीलाल के रिश्तेदार, समर्थक और अंतरगांव के नागरिक आर्णी के ग्रामीण अस्पताल के सामने इकठ्ठा हो गये. पुलिस द्वारा घर की तलाशी लेते समय मांगीलाल दबाव में आया, पश्चात पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. इसी कारण उसकी मृत्यु होने का आरोप करते हुए रात 11.30 बजे के दौरान अस्पताल के सामने टायर जलाकर दोषी जवानों पर मामला दर्ज करने की मांग नागरिकों ने की.

Back to top button