महाराष्ट्र

अरविंद कुमार बने पेट्रोकेमिकल्स महामंडल के प्रबंध निदेशक

चार आईएएस (IAS) इधर से उधर

मुंबई/दि.१९ – प्रदेश सरकार के आईएएस अफसरों के वाट्सएप ग्रुप में सहयोगियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले अरविंद कुमार को मुंबई में महाराष्ट्र पेट्रोकेमिकल महामंडल के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. बुधवार को राज्य सरकार ने चार आईएएस अफसरों के तबादले किए. सरकार ने आईएएस अफसरों के वाट्सएप ग्रुप में कुमार के आपत्तिजनक टिप्पणी वाला पोस्ट वायरल होने के बाद कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से हटा दिया था. इसके बाद से कुमार को नए पद पर नियुक्त नहीं किया गया था. अब कुमार को कम महत्व वाले पद पर भेजा गया है.
सरकार ने महाराष्ट्र पेट्रोकेमिकल्स महामंडल के वर्तमान प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार को मंत्रालय में राजस्व व वन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव व विशेष कार्य अधिकारी (अपील) पद पर नियुक्त किया है. महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार आयोग की सचिव सीमा व्यास को मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव व विशेष जांच अधिकारी (१) पद पर भेजा गया है. ओ.पी. गुप्ता को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया गया है.

Back to top button