महाराष्ट्र

राज्य में आशावर्कर्स् की हडताल हुई खत्म

 स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक रही सफल

  • 1 जुलाई से मानधन वृध्दी व कोविड भत्ता देने का निर्णय

मुंबई/दि.23 – विगत लंबे समय से अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर चरणबध्द आंदोलन कर रही राज्य की आशावर्कर्स् द्वारा शुरू की गई बेमियादी हडताल अब खत्म हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा बुधवार को एक बार फिर कृति समिती के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें 1 जुलाई 2021 से आशावर्कर्स को 1 हजार रूपये की निश्चित मानधन वृध्दी तथा 500 रूपये का कोविड भत्ता देने का निर्णय लिया गया. इसके बाद समिती के पदाधिकारियों ने हडताल खत्म करने की घोषणा की.
बता दें कि, कोविड महामारी के दौर में आशा वर्कर्स द्वारा शुरू किये गये काम बंद आंदोलन की वजह से राज्य में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर परिणाम पडने की आशंका थी, क्योंकि राज्य की 72 हजार से अधिक आशा वर्कर्स द्वारा हडताल की जा रही थी. ऐसे में समस्या का समाधान खोजने हेतु विगत दो दिनों से आशा वर्कर्स संगठन के पदाधिकारियों व स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के बीच कुल 3 बैठके हुई. जिसमें तय किया गया कि, आगामी 1 जुलाई से निश्चित मानधन में वृध्दि करते हुए एक हजार रूपये दिये जायेंगे. साथ ही 500 रूपये का कोविड भत्ता भी दिया जायेगा. जिसके बाद आशा वर्कर्स व गट प्रवर्तक कृति समिती द्वारा अपने आंदोलन व हडताल को खत्म करने का निर्णय लिया गया.

Related Articles

Back to top button