महाराष्ट्र
मनी लैंडिंग मामले में अशर एग्रो प्रबंध निदेशक गिरफ्तार
पूछताछ में सहयोग न किए जाने पर की गई कार्रवाई
मुंबई/दि.21 – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 915 करोड रुपए के मनी लैंडिंग मामले में मुंबई स्थित अशर एग्रो के प्रबंधक निदेशक विनोद चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को ईडी व्दारा पूछताछ में सहयोग न किए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. 18 सितंबर को अदालत में पेशी के पश्चात चतुर्वेदी को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.
ईडी के मुताबिक अशर एग्रो ने बैंक से 915 करोड 65 लाख रुपए कर्ज लेकर अवैध रुप से विदेश भेजे है. कंपनी दीवान हाउसिंग फायनेंस कार्पोरेशन लिमेटेड से कथित फर्जी लेन-देन के मामले में भी शामिल है. जनवरी 2019 में केंद्रीय अण्वेशन ब्यूरो (सीबीआई) ने अशर एग्रो लिमिटेड के अधिकारियों विनोद चतुर्वेदी, मनोज पाठक और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआयआर दर्ज की थी. इसी एफआयआर के आधार पर ईडी ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की है.