अमरावतीमहाराष्ट्र

अशोक विद्यालय ने कायम रखी शानदार परंपरा

लोणी टाकली/दि.28 – स्थानीय अशोक नगर स्थित अशोक शिक्षा संस्था द्वारा संचालित अशोक विद्यालय ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में शानदार परिणाम देने की अपनी परंपरा को इस वर्ष भी कायम रखा है. मार्च 2024 में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अशोक विद्यालय का नतीजा 92 फीसद रहा.

इस वर्ष अशोक विद्यालय से कृष्णा पवार ने 95 फीसद अंकों के साथ प्रथम, असीम खान ने 93.40 अंकों के साथ द्वितीय, सोहम मेहरे ने 92.80 फीसद अंकों के साथ तीसरा, भारती साउतकर ने 92 फीसद अंकों के साथ चौथा तथा अनुष्का गजभिये ने 91.40 फीसद अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही इस शाला के 29 विद्यार्थियों ने विशेष प्राविण्यता एवं 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की.

सभी सफल छात्र-छात्राओं का शाला के मुख्याध्यापक चंद्रकांत माथुरकर सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ व मिठाई देकर अभिनंदन किया.

 

Related Articles

Back to top button