महाराष्ट्रवाशिम

यूपीएससी परीक्षा में अश्विनी धामणकर का सुयश

वाशिम /दि.23– मंगरुलनाथ तहसील के कवठल निवासी संजय धामणकर की बेटी अश्विनी ने यूपीएससी परीक्षा में वरियता सूची में स्थान पाकर शानदार सफलता हासिल की है. अश्विनी ने 2024 से 2025 तक आयोजित यूपीएससी परीक्षा में देश में 582 वीं रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है. अश्विनी ने जेएमसी नागपुर से बीडीएस की डिग्री पूरी की थी. उसके बाद में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन शुरु किया. उसके बाद उसने दिल्ली के एक निजी संस्थान विजन आईएएस से घर से ही मार्गदर्शन लिया और 12 घंटे नियमित पढाई कर यह सफलता हासिल की. जिसमें उसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button