मुंबई/दि.१४ – राज्य विधान मंडल के दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन जहां एक ओर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच जमकर टकराव हुआ, वहीं निर्दलीय विधायक रवि राणा द्वारा पहनी गयी पोशाख को लेकर भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद विधायक राणा द्वारा पहनी गयी पोशाख पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने उन्हें सदन से बाहर जाने का आदेश दिया. हालांकि इसके बावजूद भी विधायक राणा ने सदन में उपस्थित रहते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना जारी रखा. जिसकी वजह से सत्ता पक्ष के विधायक आक्रामक हो गये और उन्होंने विधायक राणा को सदन से निलंबित करने की मांग की.
वहीं इस समय नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मध्यस्थता करने का प्रयास करते हुए कहा कि, यद्यपि विधायक राणा का कृत्य योग्य नहीं है, लेकिन उनके द्वारा उठाये गये मसले पर सदन ने विचार करना चाहिए. साथ ही उन्होंने विधायक राणा से सभागृह के बाहर जाकर अपनी पोशाख बदलने का निवेदन किया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने आदेश जारी किया कि, इसके बाद यदि कोई भी सदस्य इस तरह का परिधान पहनकर सभागृह में आने का प्रयास करे, तो उसे मार्शल द्वारा गेट पर ही रोक दिया जाये.