अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा अध्यक्ष का ई-मेल हैक

मुंबई/दि.5 – महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के ई-मेल को हैक कर लिये जाने की जानकारी सामने आयी है. इस मामले का पता उस समय चला जब नार्वेकर की मेल आईडी से सीधे राज्यपाल को सदन में उचित व्यवहार नहीं करने वाले विधायकों पर कार्रवाई करने के संदर्भ में ई-मेल भेजा गया. जो हकीकत में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपनी मेल आईडी से भेजा ही नहीं था. विधानमंडल का सत्र खत्म होने के बाद यह बात सामने आते ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मरीन लाइन्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button