चावल उत्पादको को बोनस के बदले एकड में सहायता

मुंंबई./ दि. 22– चावल उत्पादक किसानों को सरकार की ओर से मिलनेवाली बोनस की रकम उसी के हाथ में मिले. इसके लिए प्रति एकड सहायता देने की बात सरकार के विचारधीन होने का उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को विधानसभा में बताया. चावल उत्पादक के बकाया रहनेवाले 600 करोड रूपये तत्काल दिए जायेंगे. ऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया.
शिवसेना विधायक वैभव नाईक, भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने इस विषय पर बोलते समय शासन ने चावल खरीदी शुरू की है. जिसे आधारभूत कीमत मिल रही है. किंतु इस बार बोनस नहीं मिला. वह दिया जाए, ऐसी मांग की .
इस पर अजीत पवार ने कहा कि किसानों को बोनस न देने का निर्णय सरकार ने लिया है. बोनस के बदले किसानों ने जितने क्षेत्र पर चावल का उत्पादन किया उसनुसार सहायता की जा सकती है क्या इसकी जांच शुरू है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, इस राज्य में क्या स्थिति है . इसकी जांच की जायेगी. कारण कि बोनस घोषित होने के बाद इस राज्य का माल अपने पास आता और वे भी बोनस मांगते है. जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है.