मुुंबई/दि.23- जुलाई व अगस्त माह के दौरान राज्य में बाढ व बारिश की वजह से बडे पैमाने पर खेती-किसानी का नुकसान हुआ. लेकिन सरकार द्वारा अब तक अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को सहायता राशि का वितरण नहीं किया गया है. बल्कि यह सरकार अपने विधायकों की राजी-नाराजी को दूर करने और अपने अस्तित्व को बचाये रखने की जद्दोजहद में ही व्यस्त है. ऐसा आरोप हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक जयंत पाटील द्वारा लगाया गया था. जिस पर जवाब देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, उनकी सरकार पूरी तरह से स्थिर है और उनका राज्य के किसानों की ओर पूरा ध्यान भी है. सरकार के पास जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई पंचनामे की रिपोर्ट आ गई है और सरकार ने अधिक से अधिक नुकसान प्रभावितों की सहायता करने हेतु एनडीआरएफ के मानकोें को शिथिल करने का फैसला भी किया है. जिसके चलते आगामी 15 अगस्त से सभी नुकसान प्रभावितों को उनके मुआवजे की राशि का वितरण करना शुरू कर दिया जायेगा. अत: किसानों के साथ-साथ विपक्ष को भी इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.