महाराष्ट्र

निगमायुक्त के लिए 15 हजार रिश्वत लेता हुआ सहायक धरा गया

जलगांव शहर की घटना

जलगांव /दि.11- निर्माणकार्य की परवानी व प्रमाणपत्र के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय जलगांव मनपा के नगररचना सहायक को सोमवार को एसीबी के दल ने गिरफ्तार कर लिया. व.वा. वाचनालय के पास नगररचना कार्यालय में यह कार्रवाई की गई. मनपा आयुक्त और नगररचना विभाग के सहायक संचालक के लिए यह रिश्वत ली रहने की जानकारी आरोपी मनोज समाधान वन्नेरे ने दी.
65 हजार रुपए वेतन लेनेवाले वन्नेरे को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में जेल जाना पडा. मनपा आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे को मंगलवार को जांच के लिए बुलाया गया है. इस बाबत एक अभियंता ने शिकायत दी थी. उसने तीन घरों के निर्माणकार्य की अनुमति और निर्माणकार्य पूरे हुए घरों के भोगवट प्रमाणपत्र मिलने के लिए प्रकरण दाखिल किया था. एक प्रकरण में वन्नेरे ने 21 हजार रुपए और दूसरे प्रकरण में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

Back to top button