महाराष्ट्र

सहायक फौजदार ने खुद पर दागी गोली

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला

जालना प्रतिनिधि/दि.८– यहां के पुलिस मुख्यालय में कार्यरत सहायक फौजदार सुभाष गायकवाड ने आज सुबह ८ बजकर ४५ मिनिट के करीब शस्त्रागार विभाग के पीछे जाकर खुद पर पिस्टल से गोलिया दाग दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.
पता चला है कि सुबह के समय स्कॉटिंग (Scouting) कर पिस्टल (Pistol) जमा करने के लिए वे मुख्यालय के शस्त्रागार विभाग में गये थे. इसी दरमियान शस्त्रासार विभाग के पिछले हिस्से में जाकर उसने स्वयं पर गोलिया दाग ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस. चैतन्य, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर हिरडकर, पुलिस उप अधीक्षक (गृह) अभय देशपांडे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक राजेन्द्रसिंग गौर, पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख, संजय लोहकरे, यशवंत जाधव सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Back to top button