
अमरावती /दि.5– एसोसिएशन उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय ने आज घोषित कक्षा 12 वीं के परीक्षाफल में शानदार सफलता प्राप्त की. कॉलेज का रिजल्ट 92.30 प्रतिशत रहा. कुल 168 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होने की जानकारी प्रिंसिपल डॉ. फिरोज खान ने दी. संस्थाध्यक्ष सैयद आसिफ हुसैन ने सभी सफल विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी है. उसी प्रकार प्राचार्य डॉ. खान ने भी विद्यार्थियों को बेहतर करियर के लिए शुभकामनाएं दी.
प्रावीण्य प्राप्त विद्यार्थियों में हुमेरा बानो और जिनत अंजुम 79.17 प्रतिशत, अयान खान 78.33, मो. साद 71, जुबिया फातिका 75 और अदिबा तहेसीन 75.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए.