अमरावतीमहाराष्ट्र
असोसिएशन उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षा फल 92.30 प्रतिशत

अमरावती/दि.5-स्थानीय पठाण चौक स्थित असोसिएशन उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय का इस वर्ष भी नतीजा शानदार रहा. इस वर्ष महाविद्यालय के कुल 35 छात्र और 147 छात्राएं परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से कुल 168 छात्र- छात्राएं उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण विद्यार्थीयो ने इस वर्ष भी अपने सफालता की परंपरा कायम रखी. विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर संस्था अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन ने सभी को मुबारक बाद पेश की. उसी तरह विद्यालय के प्राचार्य डॉ. फिरोज खान और सभी शिक्षकगण ने विद्यार्थियों को मुुबारकबाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.