अमरावतीमहाराष्ट्र

एकता आभूषण में ज्योतिष्य शिविर का शुभारंभ

ज्योतिष्याचार्य अमित तिवारी रत्न एवं मंत्रों को लेकर दे रहे सुझाव

अमरावती/ दि.20-सहकार भवन के पास जयस्तंभ चौक पर स्थित शहर के सुप्रसिध्द एकता आभूषण में आज से तीन दिवसीय ज्योतिष्य शिविर की शुरूआत कर दी गई है. आज से 22 जनवरी तक चलनेवाले इस शिविर में देश के सुप्रसिध्द ज्योतिष्याचार्य एवं हस्तरेखाविद अमित तिवारी विवाह, नौकरी, कालसर्प, मांगलिक दोष, स्वास्थ्य संबंधी समस्या के साथ व्यक्ति के आभामंंडल के रंगों के परीक्षण के आधार पर रत्न एवं मंत्र का सुझाव दें रहे हैं.
आज सुबह 11 बजे से ज्योतिष्य शिविर की शुरूआत की गई है. रोजाना ज्योतिष्याचार्य 11 बजे से रात 8 बजे तक आनेवाले व्यक्तियों को परामर्श देंगे. जिसमें शहरवासियों से इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन एकता आभूषण के संचालक राजेश अटलानी ने किया है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए मो. न. -8411900040 अथवा 8815255414 पर संपर्क किए जाने का आग्रह भी उन्होंने किया हैं.

 

 

Back to top button