महाराष्ट्र

फिलहाल संपूर्ण अनलॉक करना हो सकता है खतरनाक

आयएमए (IMA) ने जारी की चेतावनी

मुुंबई/दि.१२ – इस समय कोरोना संक्रमण की रफ्तार और प्रभाव कम हुए है. इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी या आंकडे उपलब्ध नहीं है. ऐसे हालात में यदि दीपावली तक राज्य में संपूर्ण अनलॉक किया जाता है, तो यह बेहद खतरनाक व दुस्साहसी कदम साबित हो सकता है. इस आशय की चेतावनी इंडियन मेडिकल एसो. के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे द्वारा दी गई है.
बता दें कि, राज्य में रोजाना पाये जानेवाले कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है. साथ ही मृत्यु दर भी कम हुआ है. इस बात के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आगामी नवंबर माह तक संपूर्ण अनलॉक करने का संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि, यदि आनेवाले दिनों में कोरोना संक्रमण का प्रमाण और भी अधिक घटता है तो दीपावली के बाद स्कुल व महाविद्यालय भी शुरू किये जा सकते है. स्वास्थ्य मंत्री टोपे के इस बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए डॉ. भोंडवे ने कहा कि, कोरोना को लेकर मौजूदा हालात में कोई अनुमान नहीं निकाला जा सकता. और इस समय ऐसे कोई आंकडे उपलब्ध नहीं है. जिनके आधार पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार या मृत्यु दर घट रहे है. ऐसा पूरे विश्वास के साथ नहीं कहा जा सकता. ऐसी स्थिति में संपूर्ण अनलॉक का प्रयास करना खतरनाक हो सकता है. बल्कि इस समय तो और भी अधिक सतर्कता व साधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि आगे ठंड का मौसम शुरू होने जा रहा है. साथ ही त्यौहारों के सीझन में भीड-भाड भी बढ सकती है. ऐसे में संक्रमण के और अधिक फैलने का खतरा भी बढ जाता है.

Related Articles

Back to top button