महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंंबई लॉकडाउन के मुहाने पर

संक्रमितों की संख्या ने पार किया 20 हजार का आंकडा

* महापौर पेडणेकर ने मिनी या वीक एन्ड लॉकडाउन की बात कही

मुंबई/दि.7- राज्य में इस समय कोविड संक्रमित मरीजोें की संख्या दिनोंदिन बढ रही है और राजधानी मुंबई में तो हालात लगभग विस्फोटक हो गये है. जहां पर इस समय एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो चुकी है. चूंकि विगत दिनों मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा था कि, यदि मुंबई में संक्रमितोें की संख्या 20 हजार से अधिक होती है, तो मुंबई में लॉकडाउन जैसा निर्णय लिया जा सकता है. ऐसे में अब सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या 20 हजार की संख्या को पार करने के साथ ही मुंंबई अब लॉकडाउन के मुहाने पर पहुंच गई है. हालांकि इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि, फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन लागू नहीं किया जायेगा, बल्कि मिनी लॉकडाउन या वीक एन्ड लॉकडाउन लागू करने के संदर्भ में विचार अवश्य किया जा रहा है.
मुंबई किसी भी तरह का लॉकडाउन लागू किये जाने की संभावना के मद्देनजर महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि, आज शाम तक इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ चर्चा करते हुए अंंतिम निर्णय लिया जायेगा. जिसकी जानकारी शाम 7 बजे तक सभी के सामने होगी. किंतु इतना तय है कि, लगातार बढते खतरे को नियंत्रित करने हेतु प्रतिबंधों को और अधिक कडा किया जाना निश्चित है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इन दिनों बडे पैमाने पर डॉक्टर व बेस्ट के कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में आ रहे है. ऐसे में हर किसी ने बेहद सजग व सतर्क रहना चाहिए और ओमिक्रॉन वेरियंट को बिल्कुल भी हलके में नहीं लेना चाहिए. अन्यथा संक्रमण को लेकर हालात और अधिक गंभीर हो सकते है.

Related Articles

Back to top button