अमरावतीमहाराष्ट्र

एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे

गिनती के स्थल पर रात को सुरक्षा गार्ड

अमरावती /दि.9- पांच दिनों पहले फरशी स्टॉप स्थित स्टेट बैंक का एटीएम फोडने का प्रयास किया गयाा. इसके बाद 25 अप्रैल को राजकमल-अंबादेवी रोड के आईडीबीआई बैंक के एटीएम को फोडने की कोशिश की गई. इस एटीएम को तो तीसरी बार निशाना बनाया गया. ऐसे में जब एटीएम की रात की सुरक्षा का जायजा लिया गया, तो पाया गया कि, अधिकांश एटीएम रामभरोसे हैं. गिनती के कुछ ही जगह एटीएम पर रात के समय सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं. अन्यथा उपरोक्त दोनों घटना के संबंधित एटीएम में रात को सुरक्षा के लिए कोई पहरा नहीं था.
दो निजी बैंकों के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड पहरा देखते नजर आये. जबकि 13 जगहों पर एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई तैनात न था. इतना ही नहीं, तो लोगों को समय पर पैसे उपलब्ध कराने दी गई मशीन सेवा के केंद्र में गंदगी का आलम दिखाई दिया. कही भी साफ-सफाई होती नजर नहीं आ रही. दुकानदारों ने स्पष्ट कहा कि, चोरों के लिए यह एटीएम बिल्कुल खुला अवसर है. बता दें कि, शहर में लगभग 150 से अधिक एटीएम है, जो पिछले अनेक वर्षों से लोगों को जरुरत के समय पैसे उपलब्ध करवा रहे हैं. किंतु 95 प्रतिशत ऑटोमैटीक टेलर मशीन एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे है. कई जगह तो साइरन भी नहीं है.

Back to top button