महाराष्ट्र

ड्रग रैकेट पर एटीएस की कार्रवाईयां शुरू

  • हिमाचल प्रदेश के विविध जिलों में मारा छापा

  • दो लोगों को लिया हिरासत में

मुंबई/दि.५– महाराष्ट्र के एटीएस टीम ने बड़े ड्रग रैकेट पर कार्रवाई शुरू कर दी है. एटीएस की टीम ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के विविध जिलों में अनेक जगहों पर छापामार कार्रवाई आरंभ की है और यह कार्रवाईयां अब भी जारी है. इस छापे में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बड़ी मात्रा में ड्रग्ज भी जब्त किया गया है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार बीते माह पुणेे में ड्रग नेटवर्क के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हिमाचल प्रदेश का ड्रग एंगल सामने लाया था. पुणे पुलिस ने मामला महाराष्ट्र एटीएस को सौंप दिया था. एटीएस बीते कुछ दिनों से ड्रग मामले में हिमाचल प्रदेश ड्रग एंगल की जांच कर रही है.
पुणे रेलवे पुलिस ने दिसंबर में हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को ३४ किलो चरस रखने पर हिरासत में लिया था. इनमें ललितकुमार शर्मा और कौलसिंग उर्फ भारद्वाज का समावेश है. दोनों के पास से ३४ किलो ४०४ ग्राम चरस जब्त किया गया था. नए वर्ष के उपलक्ष्य में वे गोवा, मुंबई और अन्य शहरों में चरस पहुंचाने का काम करता था.

Back to top button