गोंदिया/दि.27- पुणे पुलिस व्दारा गत सप्ताह पकडे गए दो आतंकवादियों को आश्रय देनेवाले सहयोगी आतंकी को गोंदिया पुलिस ने पकडकर आतंक निरोधक दस्ते एटीएस को सौंपा है. 26 साल के युवक का नाम आज दोपहर तक उजागर नहीं किया गया था. इतना बताया गया कि पुणे में गिरफ्तार मो. इमरान मो. युसूफ खान उर्फ अमीर अब्दुल हमीद खान और मोहम्मद यूनुस मो. याकूब साकी ने आगामी 15 अगस्त को पुणे में बम धमाके की साजिश रची थी. धमाके के लिए दो बम भी तैयार किए. इन बमों को सांगली, सातारा के जंगलों में फोडकर परीक्षण भी किया गया. ऐसे गंभीर मामले में बुधवार शाम एटीएस ने गोंदिया पुलिस को सूचित किया. बडे ही गोपनीय तरीके से पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर ले गई. बता दे कि पुणे पुलिस ने दोनों वॉन्टेड आतंकियों से 1 लैपटॉप, 4 फोन, 1 टैबलेट, कुछ पेनड्राइव जब्त किए है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी इमरान और युनूस कुछ समय के लिए गोंदिया में रुके थे. तब युवक ने दोनों को यहां पनाह दी थी. उनके सहयोगियों में एक का नाम शाहनवाज बताया गया. वह फरार आतंकी है. इसीस के आधार पर उसने अलसफा यह आतंकी संगठन बनाया और इसी का यह प्रमुख भी है. इस बीच गोंदिया में पकडे गए युवक ने इमरान और हमीद को आर्थिक सहायता भी की थी.