
* जेल में हुए विवाद पर निकाली खुन्नस
* रोजा रखने के मामले में हुआ था विवाद
अमरावती/दि.24– नागपुरी गेट थाना अंतर्गत आने वाले अकबर नगर में शनिवार की रात 9 बजे के आसपास फारुख खान शमशेर खान (30 अकबर नगर पर आरोपी रफीक (नागपुरी गेट) का जेल में रहने के दौरान रोजा रखन के कारण आपस में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों को जमानत भी मिल गयी थी. बाहर आने के बाद आरोपी ने उस विवाद का बदला निकालने के लिए शनिवार की रात फारुख खान पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. फारुख को तुरंत इर्विन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां फारुख का इलाज शुरू है.
जानकारी के मुताबिक आरीफ दुपहिया चोरी प्रकरण के चलते अमरावती के सेंट्रल जेल में कैद था. वही फारुख भी मारपीट के मामले में जेल में था. दो माह पूर्व रमजान के दौरान फारुख़ और ओरापी आरीफ का रोजा रखने के बारे में विवाद हुआ था. इस विवाद की खुन्नस आरीफ ने दिल में बिठा ली थी. इत्तेफाक से दोनों ही 20 जून को जेल से जमानत बाहर आए थे. 22 जून को फारूख खान अकबर नगर में सलीम टैक्सी के सामने मोबाइल पर गेम खेलते हुए बैठा था. तभी आरोपी आरीफ अपने एक साथी के साथ वहां पहुंच कर फारुख से विवाद करने लगा. आरीफ के साथ आए साथी ने फारुख से मारपीट शुरु कर दी. जिसके बाद आरीफ ने अपनी कमर में रखे चाकू से फारुख की छाती पर सपासप वार कर दिए. जिसके कारण फारुख वहीं घायल अवस्था में गिर गया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. मौके पर उपस्थित लोगों ने फारुख को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. नागपुरी गेट ने फारुख का बयान लेकर दोनो आरोपी की तलाश शुरू की है.