
* आरोपी कुछ ही घंटे में दबोचे गये
वर्धा /दि.21– वर्धा जिले के सेलू तहसील के एक गांव में 10 से 12 हमलावरों ने एक घर पर सशस्त्र हमला कर दम्पति को तलवार से घायल कर नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया था. यह घटना शुक्रवार 19 अप्रैल की मध्यरात्रि को घटित हुई. सेलू पुलिस ने कुछ ही घंटे में मुख्य आरोपी सहित पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही युवती को उसके रिश्तेदार के हवाले कर लिया.
20 अप्रैल को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 22 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुकली निवासी वैभव प्रफुल थूल (19), जुवाडी निवासी मंथन सुदर्शन डंभारे (19), रिमडोह निवासी अमन दत्तु मेश्राम (20), सेलू निवासी गणेश बंडू नारनवरे (20), केनजा निवासी आशीष भरत नेवारे (26) और रिमडोह निवासी नयन उद्धव बावणे (20) है.
* फरार आरोपी एमपी में
सेलू तहसील के एक गांव में शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद हमलावर पहुंचे. उन्होंनें गांव के एक मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर हमला कर दिया. इस प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपी मध्यप्रदेश भागा रहने की गोपनीय जानकारी मिली है. सेलू पुलिस का दल हमलावर की तलाश में मध्यप्रदेश रवाना हो गया है.