यवतमाल कांग्रेस तहसील अध्यक्ष की हत्या का प्रयास
फोन कॉल कर बुलाया, दत्त चौक के रामायण होटल के सामने दिनदहाडे की घटना
यवतमाल/दि. 27– शहर के दत्त चौक में रामायण होटल के सामने गुरुवार को दोपहर 1.45 बजे कांग्रेस के यवतमाल तहसील अध्यक्ष रमेश भिसनकर पर 4 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उन पर चाकू से पेट में, छाती पर और कंधे पर सपासप वार किए गए. भिसनकर खून से सनी अवस्था में गिरने के बाद आरोपियों ने वहां से पलायन कर लिया. जख्मी भिसनकर ने अनेकों से सहायता मांगी. लेकिन भीड में से कोई भी सामने नहीं आया. आखिरकर एक ऑटो रिक्शा चालक ने आगे बढकर उन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. भिसनकर पर तत्काल शस्त्रक्रिया की गई. राजनीतिक द्वेष के चलते यह घटना घटित होने की चर्चा है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 26 सितंबर को दोपहर में बेचखेडा निवासी रमेश भिसनकर (49) के मोबाइल की घंटी बजी. एक ने रामायण होटल में उसे बुलाया. वहां उसके परिचित दंपति बैठे थे. उनसे चर्चा करने के बाद भिसनकर होटल के बाहर निकले. तभी उन पर नजर रखे 4 युवकों ने सीधा हमला कर दिया. चारों युवकों ने चाकू से वार करना शुरु कर दिया. सशस्त्र हमलावरों के साथ भिसनकर की काफी देर तक झडप हुई. इसमें से एक आरोपी के हाथ का चाकू भिसनकर झपट लिया. तब आरोपी पीछे हो गए. इतने में एक ऑटो रिक्शा चालक वहां से जा रहा था. वह भिसनकर का परिचित रहने से उसने भिसनकर को अपने ऑटो से शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. सीसीटीवी फुटेज से इन हमलावरों की पहचान हुई है. बेचखेडा निवासी आरोपी विक्रम वामन राठोड (32) और भांबराजा निवासी देवेंद्र बाबुसिंग आडे को एलसीबी के दल ने आर्णी मार्ग पर राणाप्रताप गेट परिसर से कब्जे में ले लिया. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक सुगत पुंडगे, अमोल मुडे, सहायक फौजदार सैयद साजीद, बंडू, डांगे, योगेश वाटलेवर, जमादार अजय डोले, विनोद राठोड, रितुराज मेडमे, योगेश टेकाम के दल ने की.