
यवतमाल /दि.4– स्वारगेट बस स्थानक पर युवती पर हुए अत्याचार, केंद्रीय राज्यमंत्री की बेटी के साथ छेडछाड की घटना से महाराष्ट्र में खलबली मची रहते यवतमाल जिले में मारेगांव तहसील में तीन वर्षीय बालिका पर एक 15 वर्षीय युवक ने मवेशियों के कोठे में ले जाकर अत्याचार करने का प्रयास किया. रविवार की शाम घटित इस घटना से जिले में हडकंप मच गया है. इस प्रकरण में मारेगांव पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक को कब्जे में लिया है.
मारेगांव के पास स्थित एक गांव में तीन वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी. उसके माता-पिता खेतिहर मजदूर रहने से वे काम पर गये थे. पीडित बालिका घर में अपने नानी के पास थी. शाम को वह हमेशा की तरह घर के बाहर खेलने गई. उस समय आठवीं कक्षा में पढने वाला एक 15 वर्षीय युवक बालिका को खेलने के बहाने मेविशियों के कोठे में ले गया और उस पर अत्याचार करने का प्रयास किया. इस घटना से भयभीत बालिका चीखकर रोने लगी, तब आरोपी युवक उसे वहीं छोडकर भाग गया. उसी समय घर लौटे पिता अपनी बेटी घर में दिखाई न देने पर उसे खोजने लगे. पीडिता के पिता उसकी तलाश कर रहे थे, तब नराधम नाबालिग कोठे से बाहर जाता दिखाई दिया. वहीं से बालिका के रोने की आवाज आने से पिता दौडते हुए वहां पहुंचे, तो उन्हें अपनी बेटी रोती दिखाई दी. मासूम को विश्वास में लेकर उसकी मां ने पूछताछ की, तब उसने हकीकत बतायी. शिकायत के आधार पर मारेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल नाबालिग को अपने कब्जे में ले लिया.