द कश्मीर फाईल्स की आड लेकर स्थिति अशांत करने का प्रयास
विधानसभा में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील का दावा
मुंबई/दि.15– ख्यातनाम फिल्म निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा दिग्दर्शित द कश्मीर फाईल्स नामक फिल्म इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर किये गये अत्याचार दिखाये गये है और बडी संख्या दर्शक यह फिल्म देखने टॉकीजों में उमड रहे है. साथ ही देश के कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है और अब प्रदेश भाजपा द्वारा महाराष्ट्र में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. इन्हीं तमाम बातों के मद्देनजर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने आज विधानसभा में दावा किया कि, इस फिल्म की आड लेते हुए राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि, भाजपा नेता व विधायक मंगलप्रताप लोढा ने विधानसभा में तथा नितेश राणे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को लिखे पत्र में द कश्मीर फाईल्स फिल्म को राज्य में करमुक्त करने की मांग उठाई है. जिस पर जवाब देते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि, इस फिल्म का शो खत्म होने के बाद टॉकीज के बाहर सभी दर्शकों को एकत्रित करते हुए हिंदू जनजागृति विशेष संवाद के जरिये धर्म प्रसार व प्रचार का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जगह-जगह पर द कश्मीर फाईल्स फिल्म के मुफ्त शो भी प्रदर्शित किये जा रहे है. जिसके जवाब में अब मराठी फिल्म झूंड का भी नि:शुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है. इसकी वजह से राज्य में कानून व व्यवस्था के लिए काफी खतरा पैदा हो गया है.