महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्रालय के सामने परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास

पुलिस ने समय रहते संभाली स्थिति

मुंबई/दि.12– हिंगोली जिले की बसमत तहसील अंतर्गत मालवटा गांव में रहनेवाले एक परिवार ने आज मुंबई स्थित मंत्रालय के सामने खुद पर रॉकेल छिडकते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. किंतु पुलिस द्वारा समय रहते हस्तक्षेप किये जाने के चलते संभावित अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, इस परिवार के मुखिया राजू चन्नापा हुनगुंडे द्वारा सडक निर्माण का काम किया जाता है और उन्होंने नांदेड जिलांतर्गत पालमरोड-धानोरा काले इस साढे आठ किलोमीटर रास्ते का निर्माण कार्य किया. जिसके लिए उन्हें 1 करोड 70 लाख रूपये लेने थे. किंतु उन्हें केवल 14 लाख रूपये ही दिये गये और काम के शेष पैसे मांगने पर उन्हें उनके परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई. इस संदर्भ में राजू हुनगुंडे ने लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण से भी मुलाकात की थी. किंतु इसका कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में राजू हुनगुंडे ने मंत्रालय के सामने परिवार सहित आत्महत्या करने का निर्णय लिया.

Related Articles

Back to top button