मुुंबई/दि.24 – पर्यावरण सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, चंद्रपुर, वर्धा, गोंदिया और औरंगाबाद समेत 43 शहर एवं शहरी समूह वैश्विक अभियान ‘रेस टू जीरो’ में शामिल होंगे. क्लाइमेट वीक एनवाईसी 2021 में द हब लाईव के इंडियाज रोड टू कोप 26 समारोह मेें पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरूवार को यह घोषणा की.
25 सितंबर को मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर होनेवाले 24 घंटे के लाईव संगीत समारोह से पूर्व उन्होंने यह घोषणा की है.‘रेस टू जीरो’ में शामिल होनेवाले ये शहर भविष्य मेें पर्यावरण के लिए खतरा बननेवाले कामों को टालने को लेकर काम करेंगे. जलवायु को लेकर वैश्विक स्तर पर आपातकालीन स्थिति को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर मान्यता देना इन शहरों के लिए अनिवार्य होगा. जलवायु परिवर्तन से संबंधित खतरे पहचानकर शहर विकास का फैसला करना और 2040 तक शून्य कार्बन-उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की शपथ भी इन शहरों को लेनी होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के 12 माह के भीतर इन शहरों को अल्पकालीन और दीर्घकालीन संकल्प पूर्ण करने की दिशा में की जा रही कार्रवाई की घोषणा करनी होगी.
43 शहर जो अभियान में होंगे शामिल
अहमदनगर, अकोला, अंबरनाथ, अमरावती, औरंगाबाद, बदलापुर, बार्शी, भिवंडी, भुसावल, बीड, चंद्रपुर, ध्ाुलिया, गोंदिया, मुंबई, हिंगणघाट, इचलकरंजी, जलगांव, जालना, कल्याण, डांबिवली, कोल्हापुर, लातूर, मालेगांव, मीरा-भायंदर, नागपुर, नांदेड/वाघाला, नंदुरबार, नासिक, नई मुंबई, उस्मानाबाद, पनवेल, परभणी, पिंपरी-चिंचवड, पुणे, सांगली-मिरज, सतारा, शिर्डी, सोलापुर, ठाणे, उदंगीर, उल्हासनगर, वसई-विरार शहर, वर्धा और अचलपुर.