महाराष्ट्र

कोरोना के प्रत्येक बिल का ऑडिट

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी

पुणे/दि.२९ – निजी अस्पतालों में मरीजों से अधिक वैद्यकीय बिल वसुले जाजने की शिकायतें है. इस कारण प्रशासन की ओर से डेढ़ लाख रुपए से अधिक वैद्यकीय बिलों का ऑडिट किया जा रहा था. लेकिन अब प्रत्येक बिल का ऑडिट किया जाएगा. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी. इसके लिये स्वतंत्र लेखा परीक्षक नियुक्त करने की सूचना दी गई है.
इस बाबत पुणे के प्रशासन ने उत्तम कामगिरी की है. जिला प्रशासन के अब तक के अधिक आकारे गये 9 करोड़ की रकम संबंधित अस्पताल की ओर से वसूल की है, ऐसा उन्होंने बताया.

  • निःशुल्क उपचार

म्युकरमायकोसिस फंगस की बीमारी के मरीजों का रुबी, जहांगीर सरीखे बड़े निजी धर्मदाय अस्पतालों में निःशुल्क उपचार किया जा रहा है. महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना से डेढ़ लाख रुपए की मदद मिलने के बाद उस पर आने वाला खर्च राज्य सरकार की तिजोरी में भरा जाएगा. इन मरीजों को इंजेक्शन और उपचार सभी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इस बीमारी के इंजेक्शन बड़े पैमाने पर उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार केंद्र से प्रयास कर रहा है. ऐसा टोपे ने स्पष्ट किया.

Related Articles

Back to top button