राज्य में विद्युत करघों का कराया जाएगा ऑडिट
श्रम मंत्री ने दिए निर्देश

मुंबई/दि.22-सोलापुर में एक कारखाने में लगी आग के मद्देनजर, राज्य में सभी बिजली करघों के सुरक्षा उपायों का ऑडिट कराया जाएगा. श्रम विभाग ने इस उद्देश्य के लिए दो टीमें नियुक्त की हैं और उन्हें जल्द से जल्द इस निरीक्षण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश श्रम मंत्री ने दिया है.
सोलापुर के अक्कलकोट रोड पर एमआईडीसी में सेंट्रल टेक्सटाइल्स नामक टॉवल फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई. आग में फैक्ट्री मालिकों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. यह कारखाना टॉवल के साथ-साथ धागा, रस्सी, रसायन, कागज और उनके लिए आवश्यक अन्य सामग्री भी बनाता है. हालांकि, अग्निशमन विभाग ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती गई थी.
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई
इस पृष्ठभूमि में, श्रम विभाग राज्य के सभी पावरलूमों के सुरक्षा उपायों का ऑडिट कराएगा. इचलकरंजी, भिवंडी, मालेगांव सहित जिन सिानों पर पावरलूम है, उनका निरीक्षण किया जाएगा. सुरक्षा उपायों की कमी के कारण आठ श्रमिकों की जान चली गई. श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने कहा, यह ऑडिट एमआईडीसी में पावरलूमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और किसी भी त्रुटि को दूर करने, तथा श्रमिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दो समूह गठित कर दिए गए हैं और उन्हें जल्द से जल्द अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.