महाराष्ट्र

बोलेरो की टक्कर में चाची-भतीजी घायल

नागपुर/दि. 2– तेज रफ्तार से दौड रही बोलेरो पिकअप की टक्कर में सत्संग जा रही चाची-भतीजी गंभीर रुप से घायल हो गई. यह घटना नंदनवन थाना क्षेत्र में रविवार 1 दिसंबर को सुबह 9.15 बजे के दौरान घटित हुई. नंदनवन पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दुर्घटना में जख्मीयों के नाम राजेंद्र नगर निवासी रजनी विनोद थुटे (52) और आरती प्रमोद थुटे (23) है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह 9.15 बजे के दौरान रजनी थुटे अपनी भतीजी आरती की मोपेड क्रमांक एमएच 49-पी-2989 पर पीछे बैठकर गायत्री कॉन्व्हेंट में सत्संग के कार्यक्रम के लिए जा रही थी. केडीके कॉलेज रोड पर शाह फर्निचर की दुकान के सामने से सडक पार करते समय तेज रफ्तार से दौड रहे बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-49-एके-4146 के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से चलाते हुए आरती की मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चाची-भतीजी दुपहिया से नीचे गिरने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गई. घटनास्थल पर इकठ्ठा हुई नागरिकों की भीड ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया. इस प्रकरण में रजनी थुटे की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button