महाराष्ट्र

सिर पर वार कर ऑटोचालक की हत्या

हिंगणा थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.15– काम पर गए एक ऑटोचालक की अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर वार कर हत्या कर दी. ऑटोचालक का शव उसी के गांव के मार्ग पर बरामद हुआ. हिंगणा थाना क्षेत्र की यह घटना है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम वडगांव गुजर निवासी दिनेश हरिदास नगराले (50) है. वह 13 जून को सुबह 7.30 बजे घर से निकला था. लेकिन रात 9 बजे तक घर न लौटने के कारण उसकी पत्नी और दो बेटो ने उसकी तलाश शुरु की. उसका फोन भी स्वीचऑफ आ रहा था. 9.15 बजे के दौरान गांव के ही दो लोगों ने आकर दिनेश जख्मी अवस्था में सडक पर पडा रहने की जानकारी दी. परिवार के सदस्य जब वहां पहुंचे तब दिनेश के सिर और छाती से खून बह रहा था और दुपहिया सडक किनारे पडी थी. उस पर हमला कर उसे घायल किया रहा दिखाई दिया. अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गई.

Back to top button