ऑटोरिक्शा चालकों को मिलेगा बीमा और आर्थिक मदद!
ऑटोरिक्शा और मीटर टैक्सी चालक कल्याणकारी मंडल की स्थापना
नागपुर/दि.8– ऑटोरिक्शा चालकों के लिए कल्याणकारी मंडल स्थापन करने का फैसला सरकार ने लिया है. इस मंडल को स्वायत्त व स्वयंपूर्ण बनाने के लिए सरकार की ओर से एक समय का अनुदान 50 करोड रुपए उपलब्ध कराई जाएगी. ऑटो चलाते समय दुर्घटना में जख्मी होने पर ऑटो चालक को आर्थिक सहायता योजना से 50 हजार रुपए मिलेंगे.
* चालकों के लिए कल्याणकारी मंडल
ऑटोरिक्शा चालकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र ऑटो रिक्शा और मीटर टैक्सी चालक कल्याणकारी मंडल की स्थापना की गई है.
* 37 हजार ऑटोरिक्शा चालकों की जानकारी दर्ज
नागपुर शहर, ग्रामीण प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) व पूर्व नागपुर उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय में वर्ष 2023 तक 38 हजार ऑटोरिक्शा की जानकारी दर्ज है.
* 500 रुपए भरकर करना पडेगा पंजीयन
ऑटोरिक्शा चालकों के लिए कल्याणकारी मंडल में पंजीयन के लिए प्रत्येक ऑटोरिक्शा चालक को 500 रुपए भरने होंगे.
* ऐसा रहेगा जिला स्तरीय मंडल
जिला स्तरीय कल्याणकारी मंडल के बतौर अध्यक्ष संबंधित जिले के जिलाधिकारी, पुलिस उपायुक्त (यातायात) या अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य, गैरसरकारी सदस्य के तौर पर पंजीकृत ऑटोरिक्शा मीटर टैक्सी चालक संगठन का प्रतिनिधि तथा बतौर सदस्य सचिव सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रहेंगे.
* ऑटोरिक्शा चालकों को क्या मिलेगा?
– स्वास्थ बीमा : इसमें जीवन बीमा व अपंगत्व बीमा योजना, स्वास्थ विषयक लाभ मिलेगा.
– जख्मी होने पर आर्थिक सहायता : कर्तव्य पर रहते हुए जख्मी होने पर 50 हजार रुपए तक आर्थिक सहायता मिलेगी.
– बच्चों को छात्रवृत्ति : ऑटोचालक के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना व कामगार कौशल वृद्धि योजना संचालित की जा रही है.
कल्याणकारी मंडल के कौन-कौनसे लाभ ऑटोरिक्शा चालकों को मिलेंगे. यह कैसे मिलेंगे, इस संबंध अब तक स्पष्टता नहीं है. इसे लेकर सरकार को विस्तृत जानकारी देनी चाहिए. उदा. स्वास्थ विषयक लाभ कहां मिलेंगे, कौनसी बीमारी में मिलेगा, घर के कितने सदस्यों को मिलेगा, इसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं है. इसके साथ ही पंजीकृत ऑटोरिक्शा चालकों को पेंशन देने की मांग भी हम कर रहे है.
– विलास भालेकर, महासचिव, ऑटोरिक्शा संगठन संयुक्त कृति समिति.