अमरावतीमहाराष्ट्र
अविनाश राजगुरे राष्ट्रीय एकात्मता पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.5-भावना बहुउद्देशीय संस्था, हाउसिंग बोर्ड कॉलनी, दिंडोरी रोड, पंचवटी, नाशिक द्वारा अभियंता अविनाश राजगुरे को राष्ट्रीय एकात्मता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अविनाश राजगुरे द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया. नासिक ( पूर्व)के विधायक एड. राहुल ढिकले, म.वि.प्र. नासिक के महासचिव एड. नितिन ठाकरे, कार्यक्रम अध्यक्ष भरत देवरे, व कार्यक्रम आयोजित करने वाले प्रमुख तथा साहित्यभूषण व सचिव महेश मुले आदि विभूतियों के हस्ताक्षरों वाला प्रमाणपत्र व पुरस्कार अमरावती की विधायक सुलभा खोडके के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर अविनाश राजगुरे को विधायक सुलभा खोडके ने राष्ट्रीय एकात्मता पुरसकार 2024-25 का स्मृतिचिह्न, व 2 सम्मानपत्र देकर राजगुरे को सम्मानित किया.