महाराष्ट्र

आव्हाड का प्रकाश महाजन को पलटवार

कहा-हमें जनेउ की जरूरत नहीं

* तुलजाभवानी माता के दर्शन के लिए दिया निमंत्रण
मुंबई/दि.2-शिक्षा, पानी, न्याय और अधिकारों के लिए हमें जनेउ पहने की जरूरत नहीं, इन शब्दों में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने प्रकाश महाजन पर पलटवार किया. इतनाहीं नहीं तो उन्होंने निर्माण किए तुलजाभवानी माता मंदिर में दर्शन के लिए आने का निमंत्रण भी आव्हाड ने प्रकाश महाजन को दिया है. इस संदर्भ में प्रकाश महाजन ने जीतेंद्र आव्हाड पर टिप्पणी की थी. आव्हाड को तुलजाभवानी मंदिर का निर्माण करना पडा, यह हिंदू समाज की ताकत है, ऐसा प्रकाश महाजन ने कहा था. इतनाहीं नहीं तो कल को शरद पवार जनेउ धारण किए है, ऐसा भी एआई के माध्यम से दिखा सकते है. हिंदू धर्म से दूर जाकर राजनीति नहीं कर सकते, यह बात शरद पवार के ध्यान में आई है, ऐसा प्रकाश महाजन ने कहा था. जिस पर अब आव्हाड ने पलटवार किया है

Back to top button