-
कहा : अपनी मर्जी से किसी भी दिन उध्दव जा सकते है अयोध्या
मुंबई हींस/दि.१२ – फिल्म अभिनेत्री कंगना राणौतवाले मामले को लेकर आक्रामक हुई विश्व हिंदू परिषद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को अयोध्या नहीं आने का फर्मान सुनाया था. जिसके बाद कांग्रेस के कोटे से मंत्री रहनेवाले विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि, अयोध्या किसी के बाप की जागीर नहीं है और विश्व हिंदू परिषद हिंदू धर्म की मालीक नहीं है. अत: विश्व हिंदू परिषद से जुडे लोग ज्यादा न फडफडाये और राजनीतिक मामलों में न पडे. इस समय मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि, सीएम उध्दव ठाकरे अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी दिन अयोध्या जा सकते है और यह उनकी अपनी धार्मिूक आस्था का सवाल है. जिसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह सवाल भी दागा कि, अयोध्या आंदोलन के समय विश्व हिंदू परिषद कहां थी. इस बारे में खुद विश्व हिंदू परिषद से जुडे लोग विचार करे.
-
महाविकास आघाडी ने कंगना मामले पर साधा मौन
वहीं दूसरी ओर फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत का विषय खुद के लिए समाप्त घोषित करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, उन्होंने इस बारे में चर्चा करना छोड दिया है. इसके साथ ही महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस व राकांपा के नेताओं का मानना है कि, शिवसेना ने कंगना रणौत के खिलाफ नाहक ही संघर्षात्मक भुमिका ली. जिसके चलते बेवजह का तनाव पैदा हुआ. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अब तक कांग्रेस व राकांपा के बडे नेताओं ने इस विषय को लेकर कोई बयान नहीं दिया है और पता चला है कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं को किसी भी तरह का बयान नहीं देने को आदेश जारी किया था.