पुणे/ दि.२० -देश कोरोनामुक्त हो और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा होने के अलावा अयोध्या का राम मंदिर का निर्माण कार्य बगैर किसी बाधा के पूरा हो. यही कामना राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने पुणे के श्रीमंत दगडू सेठ गणपति के सामने की.
श्रीमंत दगडू सेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के बाप्पा मंदिर में राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी के हाथों अभिषेक व महाआरती की गई. इस समय राज्यपाल कोशियारी ने देश जल्द से जल्द कोरोनामुक्त होने की कामना की. राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने कहा कि हम सभी ने धर्म की रक्षा और पालन किया तो परिवार, देश और विश्व का कल्याण होगा. इसके अलावा लोकमान्य तिलक ने गणेशोत्सव के माध्यम से जो परंपरा शुरू की है वह आज भी शुरू है और निकट भविष्य में भी शुरू रहेगी. इसी मार्ग पर हमें हमारी दिशा रखनी होगी.
महाभिषेक करते समय कोशियारी ने सुजलाम सुफलाम देश के लिए भी प्रार्थना की. गणराय अभिषेक के बाद कोशियारी के हाथों गणपति की आरती भी की गई.