* मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यवतमाल/दि.29-शहर के पाटीपुरा क्षेत्र में स्थित मातोश्री रमाबाई आंबेडकर अस्पताल विगत डेढ साल से बंद पडा है. गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने अस्पताल का निरीक्षण करने पर यह बात प्रकाश में आई. अस्पताल बंद रहन से इस क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा. मरीजों की सुविधा हेतु इस अस्पताल को तुरंत शुरु कर यहां पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, यह मांग गेडाम ने पालिका के मुख्याधिकारी से की है.
पाटीपुरा में राजारामनगर,लुम्बिनी,इस्लामपुरा,आंबेडकरनगर,कलम चौक,वीटभट्टी,डोर्लीपुरा,तलावफैल,सम्राट अशोकनगर,ताडीनागर,बाबानगर,चमेडीयानगर,मालीपुरा,अंबिकानगर सहित अन्य 60 क्षेत्रों का यह परिसर रहने से यहां पर मरीज सेवा की बेहद आवश्यकता है. परिसर वासियों की सुविधा के लिए पालिका ने यहां पर मातोश्री रमाबाई आंबेडकर अस्पताल का निर्माण किया, लेकिन यह अस्पताल पिछले डेढ साल से बंद पडा है. यहां पर वैद्यकिय अधिकारी के रूप में सेवा देने वाले डॉ.अग्रवाल की सेवानिवृत्ति के बाद यह अस्पताल बंद पडने की अवस्था में आने से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई है. इस संदर्भ में ध्यान केंद्रीत कर अस्पताल को जल्द से जल्द शुरु करने की मांग मनोज गेडाम ने मुख्याधिकारी से ज्ञापन द्वारा की है.