
* जस गायक दिनेश शर्मा की उपस्थिति
दारव्हा/दि.1-दारव्हा में बाबा रामदेव जी का विशाल जम्मा जागरण का आयोजन श्री रामदेव बाबा सेवा समिती की ओर से किया गया. गायक दिनेशजी शर्मा द्वारा बाबा रामदेव जी के परचे दिये गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में विधायक तथा पालक मंत्री संजय राठोड ने उपस्थिती दर्शाई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री रामदेवबाबा सेवा समिती के महेश गांधी, सचिन भुतडा, नीलम सिंगी, सोहन अग्रवाल, सचिन चोरडिया, राधेश्याम राठी तथा राजस्थानी युवा संघ के राहुल वर्मा, विशाल बजाज, सौरभ राठी, कुणाल सिंगि, विपुल सींगी ने कडी मेहनत ली. इस अवसर पर राजस्थानी महिला संघटन की गौरी भुतडा, माधुरी गांधी, प्रीती गांधी, काजल गांधी, कंचन राठी, दीपा सिंगी, सोनल भुतडा, कविता गांधी उपस्थित रही.