महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बच्चू कडू ने साफ-साफ कहा

मुझे मंत्री पद चाहिए

* उद्धव ठाकरे पर तंज का प्रहार
मुंबई./दि.7 – अचलपुर के विधायक और प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने कहा कि, शिंदे-भाजपा मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री पद चाहिए. मैं छांछ के लिए जाने पर बर्तन छिपाने वालों में से नहीं होने का ताना भी कडू ने किसी का नाम लिये बगैर लगाया. कडू ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि, उद्धव ठाकरे का दावा सही है, या अमित शाह का, यह संशोधन का विषय हैं. यह मेरा विषय नहीं हैं.
* वर्षा पर शोभा नहीं दिये ठाकरे
बच्चू कडू ने बडी साफगोई से कहा कि, उद्धव ठाकरे जितने सेना भवन पर शोभा देते थे उतने वर्षा बंगले पर मुख्यमंत्री के रुप में उनका प्रभाव नहीं दिखाई दिया. यह हमारा दुर्भाग्य रहा. कडू ने कहा कि, वे भी राजनेता हैं. मंत्री पद की उन्हें भी अपेक्षा हैं. कडू ने शिंदे और फडणवीस सरकार में मंत्री पद की अपेक्षा व्यक्त की. कडू उस समय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जब वे करमाला में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ओएसडी मंगेश चिवटे के सत्कार कार्यक्रम हेतु आये थे. कडू ने विभिन्न राजकीय घटनाओं पर बात की.

* जिसकी शिवसेना, उसका दशहरा सम्मेलन
बच्चू कडू ने शिवसेना दशहरा सम्मेलन विवाद पर भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि, जिसकी शिवसेना, उसका दशहरा सम्मेलन रहना चाहिए. शिवसेना एकनाथ शिंदे की हैं. उन्हीं का दशहरा सम्मेलन होगा. बुधवार को ही सर्वोच्च न्यायालय ने शिवसेना और शिंदे गुट के विवाद पर सुनवाई 27 सितंबर तक टाल दी. कडू ने अमरावती का प्रकरण मालूम नहीं होने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि, आप अभी बेाल रहे है, लवजिहाद हैं या लव हैं. इस बारे में जानकारी लेकर बोलेंगे. अमरावती की सांसद नवनीत राणा द्बारा लवजिहाद होने का आरोप किया गया. अमरावती की एक 19 वर्ष की युवती कल से गायब हैं. उसे एक लडका ले भागा, ऐसा कहा जा रहा हैं. किंतु जिस लडके पर संशय हैं, वह उसके घर पर ही हैं. जिससे युवती फिलहाल कहा हैं और उसका क्या हुआ, यह सवाल नवनीत राणा ने उठाया. इस बारे में जानकारी लेकर बात करेंगे, ऐसा भी कडू ने कहा. कडू ने कहा कि, मंत्रिमंडल विस्तार प्रलंबित हुआ तो चलेगा, पहले लोगों के काम होने चाहिए. कडू ने कहा कि, वे नाराज नहीं हैं. अभी भी अनेक लोग मंत्री पद के इंतजार में हैं.

Back to top button